हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में किसानों के फसल पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन - faridabad latest news

फरीदाबाज जिला उपायुक्त ने बचे हुए किसानों की समस्या को देखते हुए फसल पंजीकरण की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. जिले के किसान अब 31 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण और बीमा करवा सकते हैं. इस बार बाढ़ के चलते 15 दिन किसान पंजीकरण नहीं करवा पाये थे.

Meri Fasal Mera Byora Porta
Crop Insurance Registration in Faridabad

By

Published : Aug 11, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 7:13 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के किसान खरीफ सीजन की अपनी फसलों का बीमाम अब आगामी 31 अगस्त 2023 तक करा सकेंगे. इसके मद्देनजर फरीदाबाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने सभी किसानों से 31 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा ले सकें.

जिला उपायुक्त ने बताया कि इसमें सभी ऋणी किसान सम्बंधित वित्तीय संस्थान से बैंक द्वारा बीमा भी कराएं. इसके अलावा अऋणि किसान भी अपनी बैंक शाखा, जन सेवा केन्द्र, नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सीधे एनसीआईपी पोर्टल के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करवा सकतें हैं. जिला उपयुक्त ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे 31 अगस्त 2023 तक अटल सेवा केन्द्र/ सीएससी द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर फसलों का पूर्ण पंजीकरण तथा बीमा करवा लें.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में 729 किसानों ने कराया प्रधानमंत्री फसल बीमा, कई किसानों को नहीं पोर्टल की जानकारी, भारी नुकसान झेल रहा अन्नदाता

इस योजना का लाभ लेने के लिए उप-निदेशक कृषि फरीदाबाद अनिल सहरावत ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानों का किसी कारणवश पंजीकरण नहीं हो पाया था, वह अब 31 अगस्त 2023 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिले में अभी तक 5392 किसान साथियों ने पंजीकरण करवाया है, जिसमें 50771.613 एकड़ जमीन का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है.

गौरतलब है कि फरीदाबाद जिले में बाढ़ का कहर लगभग 15 दिन तक रहा. इस दौरान किसान अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवा सके. इसी के मद्देनजर किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन ने पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है. इसके बावजूद पिछले साल की अपेक्षा इस बार जिले में किसानों ने अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया था. इसे देखते हुए जिला उपयुक्त विक्रम सिंह ने एक बार फिर पंजीकरण की तारीख को बढ़ा दिया है. अब किसान 31 अगस्त 2022 तक पंजीकरण करवा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, मुआवजे के लिए ऐसे करें आवेदन

Last Updated : Aug 11, 2023, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details