फरीदाबाद:एनआईटी पांच स्थित तत्कालेश्वर मंदिर के पदाधिकारियों के बीच वर्चस्व को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों गुट मारपीट पर उतर आए. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एनआईटी थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि मंदिर के पूर्व पदाधिकारी और उसके बेटे ने मंदिर के चेयरमैन हर्ष मल्होत्रा के साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपी बंसीलाल कुकरेजा और उसके बेटे सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडा चलाते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि मंदिर समिति के दोनों पदाधिकारियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पदाधिकारी बंसीलाल कुकरेजा करीब डेढ़ साल पहले 12 हजार रुपये का सामान मंदिर के लिए लेकर आए थे. मंदिर के चेयरमैन ने पूर्व में सामान को घटिया बताकर बंसीलाल को मंदिर समिति से बाहर कर दिया था. रविवार को बंसीलाल और उसका बेटा मंदिर में पहुंचा तो दोनों पदाधिकारियों के बीच कहासुनी होने लगी.