फरीदाबादः लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की सक्रिय राजनीति में कदम रख चुकी बसपा-लोसुपा ने अपने 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसी के साथ पार्टी अब पूर्ण रूप से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा में 5 रैलियां करने वाली हैं.
बसपा के प्रदेश प्रभारी मेघराज ने कहा है कि हरियाणा में बसपा-लोसपा गठबंधन को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है. प्रदेश की दसों की दसों लोकसभा सीटें ये गठबंधन जीतकर एक नया इतिहास रचेगा.
कार्यकर्ताओं की बैठक लेते बसपा प्रभारी मेघराज कांग्रेस का मेनीफेस्टो है चुनावी जुमला- मेघराज
वहीं कांग्रेस के मेनीफेस्टो पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गरीबी हटाने का घोषणा पत्र बहकावा है.72 हजार रुपए सालाना देने का जो वादा कांग्रेस कर रही है वो पूरी तरह से चुनावी जुमला है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए मेघराज ने कहा कि बीजेपी ने भी जनता से झूठ बोला है.
'बीजेपी नाम की गंदगी को साफ करेगी बसपा'
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद नरक सिटी बनकर रह गई है. यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर इस बात का गवाह है कि मौजूदा सांसद ने यहां विकास नहीं करवाया. उन्होंने कहा कि बसपा ही अब बीजेपी नाम की गंदगी को साफ करेगी.
'दिशा और दशा बदलेगी बसपा'
फरीदाबाद के बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस जीत के बाद फरीदाबाद की दिशा और दशा पूरी तरह से बदल दी जाएगी.