फरीदाबादः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमों मायावती हरियाणा में एलएसपी-बसपा के गठबंधन के लिए चुनावी मैदान को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा में बसपा-एलएसपी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भिवानी और फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही देश में बसपा का गठन हुआ.
मायावती का बीजेपी और कांग्रेस पर वार, कहा- हाथी चलेगा कोई नहीं बचेगा - लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा के भिवानी और फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं. मायावती ने मंच के माध्यम से पार्टी के गठन का राज जनता के सामने सांझा किया. इस दौरान उनके साथ लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी भी मौजूद रहे.
![मायावती का बीजेपी और कांग्रेस पर वार, कहा- हाथी चलेगा कोई नहीं बचेगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3140268-thumbnail-3x2-vote.jpg)
कांग्रेस की गलत नीतियों से हुआ बसपा का गठन- मायावती
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने बहुत सारी गलतियां कीं तथा ऐसी नीतियां बनाई, जिसके कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा. कांग्रेस अपने लंबे कार्यकाल के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर किसान व पिछड़े वर्गों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही, जिसके चलते 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन करना पड़ा. मायवती ने कहा कि अगर कांग्रेस वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम करती तो अन्य पार्टियों का गठन नहीं होता.
चौकीदारी की नाटकबाजी भी होगी फेल- मायावती
वहीं बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी भी अपनी गलत नीतियों के कारण ही इस बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना करेगी. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सत्ताधारी दल की नाटकबाजी अब काम नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नई चौकीदारी की नाटकबाजी भी उन्हें नहीं बचा पाएगी. उन्होंने बीजेपी पर पूंजीवादी, आरएसएसवादी व जातिवादी होने का आरोप भी लगाए हैं.