हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में आग लगने से 7 दुकानें जलकर राख - Fire In Dlf Market Shops Faridabad

राजीव नगर के डीएलएफ मार्केट ( DLF Market Rajeev Nagar) में देर रात कई दुकानों में (Fire In Shops Dlf Market) आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया

massive-fire-in-seven-shop-faridabad-dlf-market
एक चिंगारी से भड़की आग ने 7 दुकानों को जलाकर किया खाक, लाखों का हुआ नुकसान

By

Published : Nov 10, 2021, 2:21 PM IST

फरीदाबाद :राजीव नगर के डीएलएफ मार्केट ( DLF Market Rajeev Nagar) में देर रात कई दुकानों में (Fire In Shops Dlf Market) आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की जानकारी होते ही लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि एक मामूली चिंगारी देखते ही देखते भयानक आग में तब्दील हो गई. इस आग से डीएलएफ मार्केट में करीब 7 दुकाने जलकर स्वाहा हो गई.


आग लगने का कारण ट्रांसफार्म से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के चलते दुकानों में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. बता दें कि छठ पूजा के चलते दुकानों में सजावट का सामान रखा हुआ था और ट्रांसफार्मर हो इसने सारे सामान को जलाकर राख कर दिया.पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details