फरीदाबाद: अनाज मंडी में प्रजापति महासंघ जिला ने 28 जोड़ों की शादी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत करते हुए. विवाह के बंधन में बंधे जोड़ो को आशिर्वाद दिया. साथ ही कहा कि बेटियां दो घरों उजाला देती है. इस मौके पर प्रजापति समाज ने परिवहन मंत्री का सम्मान भी किया. इसके साथ ही मौके पर परिवहन मंत्री ने बेटीयों की शादी के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की.
बल्लभगढ़ की अनाज मंडी को प्रजापति समाज ने 28 बेटियों की शादी के लिए मंडप सजाया है. यहां गरीब कन्याओं की शादी कराई गई है. इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को प्रदेश में ही नही देश में सफल बनाना है. बल्लबगढ़ में कन्याओं के लिए कॉलेज सरकार की बड़ी देंन है.