हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 28 जोड़े विवाह बंधन में बंधे - haryana news in hindi

प्रजापति महासंघ ने 28 जोड़ों की शादी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत करते हुए. विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

फरीदाबाद
सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

By

Published : Jan 29, 2020, 4:30 PM IST

फरीदाबाद: अनाज मंडी में प्रजापति महासंघ जिला ने 28 जोड़ों की शादी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत करते हुए. विवाह के बंधन में बंधे जोड़ो को आशिर्वाद दिया. साथ ही कहा कि बेटियां दो घरों उजाला देती है. इस मौके पर प्रजापति समाज ने परिवहन मंत्री का सम्मान भी किया. इसके साथ ही मौके पर परिवहन मंत्री ने बेटीयों की शादी के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की.

बल्लभगढ़ की अनाज मंडी को प्रजापति समाज ने 28 बेटियों की शादी के लिए मंडप सजाया है. यहां गरीब कन्याओं की शादी कराई गई है. इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को प्रदेश में ही नही देश में सफल बनाना है. बल्लबगढ़ में कन्याओं के लिए कॉलेज सरकार की बड़ी देंन है.

सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन, देखें वीडिओ

सरकारी स्कूलों को मिल सकेंगी प्राइवेट स्कूल जैसी पढ़ाई

वही भविष्य में भी कन्याओं के लिए मॉडल स्कूल बनवाने के लिए प्रयास किये जा रहे है ताकि प्राइवेट स्कूल जैसी पढ़ाई सरकारी स्कूलों में मिल सके. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रजापति समाज हमेशा से समाज मे अच्छे कार्य करता है ये एक अच्छी शुरूआत है. इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार समाज मे बेटियों के लिए बसें लेकर आई है. जिसमे केवल महिलाएं सफर करेंगी. इस मौके पर मंत्री ने सभी परिवारों को बधाई दी. इस समारोह प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ये भी पढे़-चंडीगढ़ः दस्तावेजों का गृह मंत्री को सौंपा बंडल, कुंडू के निशाने पर एक और पूर्व मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details