फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में दहेज में फॉर्च्यूनर कार न दे पाने पर वर पक्ष ने शादी का रिश्ता तोड़ा दिया (marriage broken for dowry faridabad). ये मामला बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का विवाह पास के ही गांव में 27 नवंबर 2021 को लड़के वालों की रजामंदी के साथ तय किया, लेकिन लड़के वालों की ओर से दहेज में मांगी गई फॉर्च्यूनर गाड़ी और साढ़े लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ये शादी तोड़ दी गई. जिससे लड़की और उसके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है. इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज करा दी है.
लड़की के पिता ने बताया कि गोद भराई की रस्म के बहाने 17 नवंबर 2021 को अचानक लड़के वाले जिद कर उनके घर चले आये. जिसमें लड़की वालों ने उनका आदर सत्कार किया. 15 हजार की राशि खर्च की सभी को कपड़े और नगद रुपए विदा में दिए. लड़की के पिता का कहना है कि इस गोद भराई की रस्म के बहाने लड़के वाले उनकी घर की पूरी जांच कर गए. वो लड़की को बुलेट मोटर साइकिल और 2 से ढाई लाख रुपये शादी में देने वाले थे.