फरीदाबाद: 1 अप्रैल से दैनिक जीवन में बहुत कुछ बदलाव होगा. जैसे कार खरीदना महंगा हो जाएगा. मेडिकल ट्रिटमेंट महंगा हो जाएगा. इसी तरह पान मसाला और तंबाकू के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इसके साथ सफर करना भी महंगा हो जाएगा, क्योंकि एक अप्रैल के बाद से टोल टैक्स बढ़ सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 23 फरवरी को हरियाणा का बजट पेश किया है. उसकी घोषणाएं भी एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी. जानें 1 अप्रैल से हरियाणा को लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर
बुजुर्गों का लगेगा आधा टिकट: हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की हरियाणा रोडवेज की बसों में आधा टिकट लगेगा. यानी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को हरियाणा रोडवेज में टिकट पर 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी. इससे पहले 65 साल के बुजुर्ग इस स्कीम का लाभ उठा पाते थे. बल्लभगढ़ हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने कहा कि उनके पास इस योजना को लेकर नोटिफिकेशन आ चुका है. जल्द ही बुजुर्गों के पास बनाए जाएंगे. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
बुजुर्गों को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री 23 फरवरी को हरियाणा का बजट पेश किया था. मनोहर लाल ने ऐलान किया था कि इस वित्तीय वर्ष में कोई नया टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा बुजुर्ग पेंशन 250 रुपये बढ़ाई गई है. जो 1 अप्रैल से लागू होगी. पहले बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलती थी, जो अब बढ़कर 2750 हो जाएगी. इसके अलावा जो घोषणाएं सीएम ने बजट में की थी. वो सभी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.
टोल टैक्स होगा महंगा: एक अप्रैल के बाद से हरियाणा में आपको टोल टैक्स की बढ़ी कीमतें चुकानी होंगी. टोल टैक्स बढ़ने से सफर करना महंगा हो जाएगा. टोल टैक्स की संशोधित दरों को 31 मार्च की आधी रात के बाद लागू किया जाएगा. अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को 5 से 15 रुपये तक ज्यादा देने पड़ेंगे. कार, जीप और हल्के वाहन को पांच रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. भारी वाहन चालकों को 25 से 30 रुपये तक ज्यादा देने होंगे. वहीं 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोकल लोगों के मंथली पास की राशि में भी बढ़ोतरी की गई है. पास की कीमत को 315 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया गया है.