हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 अप्रैल से हरियाणा में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर - हरियाणा में बुजुर्ग पेंशन

1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है. इसी के साथ दैनिक जीवन में कई बदलाव होंगे. जानें ये क्या बदलाव होंगे और आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा.

changes in haryana from april
changes in haryana from april

By

Published : Mar 31, 2023, 9:25 PM IST

फरीदाबाद: 1 अप्रैल से दैनिक जीवन में बहुत कुछ बदलाव होगा. जैसे कार खरीदना महंगा हो जाएगा. मेडिकल ट्रिटमेंट महंगा हो जाएगा. इसी तरह पान मसाला और तंबाकू के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इसके साथ सफर करना भी महंगा हो जाएगा, क्योंकि एक अप्रैल के बाद से टोल टैक्स बढ़ सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 23 फरवरी को हरियाणा का बजट पेश किया है. उसकी घोषणाएं भी एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी. जानें 1 अप्रैल से हरियाणा को लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर

बुजुर्गों का लगेगा आधा टिकट: हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की हरियाणा रोडवेज की बसों में आधा टिकट लगेगा. यानी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को हरियाणा रोडवेज में टिकट पर 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी. इससे पहले 65 साल के बुजुर्ग इस स्कीम का लाभ उठा पाते थे. बल्लभगढ़ हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने कहा कि उनके पास इस योजना को लेकर नोटिफिकेशन आ चुका है. जल्द ही बुजुर्गों के पास बनाए जाएंगे. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

हरियाणा रोडवेज में बुजुर्गों का आधा टिकट लगेगा.

बुजुर्गों को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री 23 फरवरी को हरियाणा का बजट पेश किया था. मनोहर लाल ने ऐलान किया था कि इस वित्तीय वर्ष में कोई नया टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा बुजुर्ग पेंशन 250 रुपये बढ़ाई गई है. जो 1 अप्रैल से लागू होगी. पहले बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलती थी, जो अब बढ़कर 2750 हो जाएगी. इसके अलावा जो घोषणाएं सीएम ने बजट में की थी. वो सभी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.

टोल टैक्स होगा महंगा: एक अप्रैल के बाद से हरियाणा में आपको टोल टैक्स की बढ़ी कीमतें चुकानी होंगी. टोल टैक्स बढ़ने से सफर करना महंगा हो जाएगा. टोल टैक्स की संशोधित दरों को 31 मार्च की आधी रात के बाद लागू किया जाएगा. अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को 5 से 15 रुपये तक ज्यादा देने पड़ेंगे. कार, जीप और हल्के वाहन को पांच रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. भारी वाहन चालकों को 25 से 30 रुपये तक ज्यादा देने होंगे. वहीं 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोकल लोगों के मंथली पास की राशि में भी बढ़ोतरी की गई है. पास की कीमत को 315 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया गया है.

बदल सकते हैं गैस सिलेंडरों के दाम: हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां LPG सिलेंडरों की ताजा कीमत जारी करती है. पिछले महीने भी गैस के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछली बार घरेलू गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत 350 रुपये बढ़ी थी. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के दामों में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा.

बदलेंगे सोने की ब्रिक्री के नियम: सोने के गहनों की बिक्री के नियम अप्रैल के पहले दिन से ही बदल जाएंगे. सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि एक अप्रैल से चार अंकों के बजाए 6 अंकों वाले हॉलमार्क मान्य होंगे. ये नियम नए गहनों पर प्रभावी होंगे. बता दें कि ग्राहक अपने पुराने गहनों को बिना हॉलमार्क के भी बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एक अप्रैल से देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स, टोल विभाग की ओर से नई रेट लिस्ट जारी

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक: अप्रैल के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. 15 दिन की छुट्टी में 4 रविवार हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी होगी. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई अवकाश सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां पूरे देश में लागू नहीं होंगी. अलग-अलग राज्यों में ये छुट्टियां कम ज्यादा हो सकती हैं. आरबीआई के नियमों को मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details