फरीदाबाद:जिले में नेशनल हाइवे बड़खल फ्लाईओवर से अंखिर गोल चक्कर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग को 17 अप्रैल से लेकर अगले दो हफ्ते तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. मार्ग के निर्माण कार्य के चलते ये फैसला लिया गया है. अंखिर चौक से बड़कल फ्लाईओवर की तरफ आने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से चलेगा यहां पर वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं कि जाएगी. इसी मार्ग को दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही के लिए डिवाइड किया गया है.
बता दें कि फरीदाबाद ट्रैफिक डीसीपी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के अनुसार यातायात पुलिस की तरफ से ये एडवाइजरी जारी की गई है. बड़खल फ्लाईओवर से अंखिर गोल चक्कर की तरफ जाने वाला मार्ग निर्माण के चलते 17 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा. दो हफ्ते तक इस मार्ग को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इस दौरान यहां से वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सड़क निर्माण के कार्य के चलते अपनी मंजिल को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य है. अंखिर गोल चक्कर की तरफ से आकर जिन वाहन चालकों को मेवला महाराजपुर दिल्ली की तरफ जाना है वो वाहन चालकों के लिए एशियन हॉस्पिटल कट से मार्बल मार्किट होते हुए मेवला रोड की तरफ रूट बदल दिया गया है.