हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रेटर फरीदाबाद में कई फ्लैट मालिकों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, ये है वजह - greater faridabad BPTP builder

ग्रेटर फरीदाबाद में सोसाइटी की सड़क पर प्लॉटिंग करने के मामले को लेकर सोसाइटी के लोगों ने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पहले बिल्डर ने उनको चमचमाती सड़कें दिखाकर सोसाइटी में फ्लैट बेचे, लेकिन अब उन्हीं सड़कों को खत्म किया जा रहा है.

Many flat owners protest against builder in Greater Faridabad
Many flat owners protest against builder in Greater Faridabad

By

Published : Mar 1, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:10 PM IST

फरीदाबाद: अच्छे घर का सपना दिखाकर बायर्स को बिल्डर किस तरह से लूट रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण ग्रेटर फरीदाबाद में देखने को मिला है. जहां 15 साल पहले बीपीटीपी बिल्डर द्वारा एक पार्कलैंड के नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया और लोगों ने अपने जीवन भर की पूंजी सपनों का घर खरीदने में लगा दी, लेकिन अब जो सब सपने 15 साल पहले बिल्डर द्वारा दिखाए गए थे अब वो बिखरते हुए दिख रहे हैं.

कहने को तो बिल्डर ने प्रोजेक्ट की कनेक्टिविटी को लेकर बनाई गई बेहतरीन चमचमाती सड़क दिखाई थी, लेकिन अब उसी सड़क को एक और प्रोजेक्ट लॉन्च कर वहां प्लॉटिंग करने की तैयारी कर ली गई है.

फ्लैट मालिकों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बिना NOC के अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने वाला क्लर्क सस्पेंड

25 हजार लोगों के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

करीब 25 हजार लोग बीपीटीपी पार्कलैंड में रह रहे हैं, लेकिन उनके सामने मुख्य रास्ते का संकट खड़ा हो गया है. बीपीटीपी बिल्डर द्वारा जब प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था, तो लंबी चौड़ी सड़क बनाने के साथ-साथ गोल चक्कर और फाउंटेन लगाए गए थे.

इतना ही नहीं, सोसाइटी को सबसे बेहतर दिखाने के लिए पूरे क्षेत्र को ग्रीन एरिया बना दिया गया, लेकिन अब उन्हीं पेड़ों को वहां से हटाकर उसे दूसरे प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार किया जा रहा है. पार्कलैंड सोसाइटी के लिए जाने वाले रास्ते को जगह-जगह से तोड़ दिया गया है.

'हरियाली, सड़कें और स्ट्रीट लाइट्स देखकर खरीगा घर'

सोसाइटी में रहने वाले लोगों की मानें तो उन्होंने बड़े-बड़े सेक्टरों में अपने घरों को बेचकर इस सोसाइटी में फ्लैट खरीदे थे और इसके पीछे वजह थी यहां की हरियाली. बड़ी-बड़ी सड़कें, चमचमाती स्ट्रीट लाइट के अलावा बड़े-बड़े पार्क बनाए गए थे, लेकिन अब बिल्डर मनमानी पर उतर आया है और अब इन तमाम चीजों को खत्म कर एक नए प्रोजेक्ट के लिए जमीन को तैयार किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details