फरीदाबाद:बड़खल के अरावली गोल्फ क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता पहुंचे. जहां लगभग आधा दर्जन लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया. वहीं इस पार्टी में कांग्रेस को छोड़कर आए नेता वेद प्रकाश यादव ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि आज सीएम अरविंद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विश्वास रखते हुए कई लोगों ने आप पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि वो इन सभी लोगों को बधाई देते हैं और इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.