हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Manu Bhaker Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक कोटा किया अपने नाम, माता-पिता ने कही ये बड़ी बात - पेरिस ओलंपिक मनु भाकर

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 एशियन गेम्स 2023 में निशेनाबाज मनु भाकर ने 25 मीटर एयर फायर पिस्टल ग्रुप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 को कोटा अपने नाम कर लिया है. मनु की इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत के साथ फोन पर बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर हमेशा से गर्व है. उम्मीद है कि ओलंपिक में मनु भार गोल्ड मेडल लेकर आएगी. (Indian shooting queen manu bhaker paris olympics 2024 Shooter Manu Bhaker )

manu bhaker won quota for paris olympics 2024 in shooting
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक कोटा किया अपने नाम

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2023, 2:09 PM IST

फरीदाबाद: भारत की बेटी निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है. मनु भाकर एक बार फिर से बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. रिपब्लिक ऑफ कोरिया में चल रही एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप 2023 में 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही. इसके साथ मनु भाकर ने भारत के लिए पेरिस में आयोजित 2024 ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है.

मनु ने भारत के लिए हासिल किया 11 ओलंपिक कोटा:निशानेबाज मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन राउंड में पहला स्थान हासिल किया था. 591 अंक के साथ मनु भाकर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन शीर्ष 8 निशानेबाज के साथ हुए खेल में वह मेडल की दौर से बाहर हो गईं. मनु फाइनल राउंड में सिर्फ 24 अंक अर्जित कर सकीं. बता दें यह भारत का 11वां पेरिस ओलंपिक कोटा है, जिसको मनु भाकर ने हासिल किया है.

ओलंपिक में बेटी से गोल्ड की उम्मीद: मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा 'हर मां-बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे देश के लिए कुछ करे. मनु भाकर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है. ओलंपिक कोटा मिलने से बहुत खुशी हो रही है. वहीं, मेडल आता तो और भी खुशी होती, लेकिन हर खिलाड़ी का सपना होता है ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाना. मनु भी हमेशा से कहती है कि वह ओलंपिक में इस बार देश के लिए गोल्ड मेडल जरूर लेकर आएगी. मनु भाकर जमीन से उठी हुई खिलाड़ी है. उसने बहुत संघर्ष देखा है. संघर्ष की कहानी बहुत बड़ी है जो किसी को दिखती नहीं है. संघर्ष के बल पर मनु यहां तक पहुंची है. पूरा विश्वास है कि मनु देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड लेकर आएगी.'

खेल के प्रति हमेशा से समर्पित रही है मनु भाकर: मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने ईटीवी के साथ बातचीत में बताया 'बेटी की उपलब्धि से मैं बहुत ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मेरी बेटी देश का नाम रोशन कर रही है. हमारे लिए और देश के लिए खुशी की बात है. इसी तरह से बेटी देश का मान सम्मान बढ़ा रही है. परिवार में खुशी की लहर है. मनु भाकर खेल के प्रति हमेशा से ही समर्पित रही है. मनु भाकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और यही वजह है कि ओलंपिक क्वालीफाई करना देश के साथ-साथ हमारे लिए गर्व की बात है. ईश्वर से कामना है कि मेरी बेटी ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लेकर आए.'

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक कोटा किया अपने नाम.

ये भी पढ़ें:Manu Bhaker Mother Exclusive: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर की मां का संघर्ष, बेटी के लिए ठुकराई सरकारी नौकरी, रोचक है गोल्ड मेडलिस्ट के नामकरण की कहानी

मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने एशियन गेम्स में जीता था गोल्ड:गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए एशियाई गेम में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में देश को गोल्डदिलाया था. इसके बाद हर तरफ इन बेटियों की तारीफ हो रही थी. वहीं, एशियन गेम्स से लौटने के बाद इन खिलाड़ियों का टारगेट कोरिया में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप और ओलंपिक कोटा अपने नाम करना था. यही वजह है कि खिलाड़ियों ने खूब मेहनत की और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मनु भाकर ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है.

मनु भाकर की माता.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023:एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का 'गोल्ड गुरुकुल' है कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, यहां के कई खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, शूटिंग रेंज की कई हैं खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details