हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टाइल में किया प्रचार, राजेश नागर के लिए मांगे वोट - मनोज तिवारी की रैली तिगांव विधानसभा

तिगांव के बसंतपुरा इलाके में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

मनोज तिवारी

By

Published : Oct 17, 2019, 11:13 PM IST

फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा इन दिनों स्टार प्रचारकों का केंद्र बिंदु बना हुआ है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने बीजेपी के कई स्टार यहां जनसभा कर चुके हैं. फिर चाहे वो गृहमंत्री अमित शाह हो या फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्मों के स्टार और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी तिगांव के बसंतपुरा इलाके में जनसभा को संबोधित किया.

तिगांव में मनोज तिवारी की जनसभा
अपने संबोधन में मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टाइल में बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में गाना भी गाया. मनोज तिवारी के गाने पर रैली स्थल पर मौजूद लोग झूमने लगे.

फरीदाबाद में गरजे मनोज तिवारी

विपक्षियों पर बरसे मनोज तिवारी
अपने संबोधन में जहां मनोज तिवारी ने जनता के सामने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां रखी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल और आम आमदी पार्टी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि यूपी-बिहार से आए लोगों का फ्री में इलाज हो रहा है, लेकिन केजरीवाल ये भूल गए कि इलाज मोदी सरकार लोगों का करा रही है.

ये भी पढ़िए:भाजपा ने द्वेष भावना से कार्य किया, जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार: हुड्डा

बीजेपी की जीत का किया दावा

मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं दिल्ली में होने वाले चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल को मुंह की खानी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details