फरीदाबादः विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तिगांव विधानसभा के सेक्टर 30 में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने तिगांव से बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर के लिए वोटिंग अपील भी की. वहीं मौका मिलते ही कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां जा रहा हूं, ऐसा लगता है बाकी पार्टी मैदान छोड़कर भाग गई हैं. इस दौरान सीएम ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने तिगांव की जनता के विकास के लिए यहां के मौजूदा विधायक ललित नागर को पांच करोड़ रुपये दिए हैं.
ललित नागर को दिए 5 करोड़- सीएम
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि 48 साल की सरकारों से ज्यादा हमने 5 साल में काम किए हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 90 विधानसभा में विकास करवाने के लिए हर विधायक को 5 करोड़ रुपये दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा तिगांव के विकास के लिए हमने कांग्रेस विधायक ललित नागर को भी 5 करोड़ दिए. ललित नागर पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर विश्वास ना हो तो आप खुद ललित नागर से ये बात पूछ लें.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर बरसे सीएम मनोहर लाल, कहा- कमिशन एजेंटों, बिचौलियों और दलालों को करेंगे बाहर