हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेला 2022: सीएम मनोहर लाल ने कैरेबियाई देशों को दिया हार्ट-टू-हार्ट रिलेशनशिप का निमंत्रण

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को सूरजकुंड में चल रहें 35वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड (Surajkund Mela 2022) हस्त शिल्प मेले में लैटिन अमेरिकी एंड कैरिबयाई क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Surajkund Mela 2022
Surajkund Mela 2022

By

Published : Mar 27, 2022, 10:03 PM IST

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को सूरजकुंड में चल रहें 35वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त शिल्प मेले (Surajkund Mela 2022) में लैटिन अमेरिकी एंड कैरिबयाई क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैटिन अमेरिकी देशों के साथ टेलिमेडिसन, ई-गवर्नेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की बात कही है.

हरियाणा सरकार ने भी इस दिशा में आगे बढ़ते हुए गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (जीटूजी) व बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) से आगे बढ़ते एच टू एच यानि हार्ट टू हार्ट नीति के तहत अपने सहयोगियों के साथ दिल से संबंध रखने की पहल की है. लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई देशों के साथ आॢथक व गैर आॢथक रोडमैप पर काम करते हुए अल्ट्रा मॉडर्न शहरी विकास, खेल, रिसर्च एंड डेवल्पमेंट, शिक्षा, कौशल व ऊर्जा आदि क्षेत्रों में आपसी समन्वय से काम करना होगा.

सीएम मनोहर लाल ने कैरेबियाई देशों को दिया हार्ट-टू-हार्ट रिलेशनशिप का निमंत्रण

मुख्यमंत्री ने हरियाणा को अवसरों की भूमि बताते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हम देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. प्रशासन के काम में पारदॢशता लाने के लिए ई-आफिस, सीएम विंडो, परिवार पहचान पत्र, व्यावसायियों के लिए सिंगल रूफ सिस्टम, सीएसआर ट्रस्ट, कौशल विकास, समर्पण व अंत्योदय आदि कार्यक्रमों से प्रशासन के काम में गतिशीलता आई है. उन्होंने बताया कि इस बार सूरजकुंड मेला में पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान सहित 30 से अधिक देशों की भागीदारी की है.

केंद्रीय मंत्री मीनाषी लेखी भी रहीं मौजूद

इस दौरान डाक्यूमेंट्री व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से सूरजकुंड मेला व हरियाणा की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सम्मेलन में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि सूरजकुंड शिल्प मेला उनके पसंदीदा स्थलों में से एक है. एलएसी सम्मेलन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से सभी देशों के भारत के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे.

टिन अमेरिकी एंड कैरिबयाई क्षेत्र सम्मेलन

ये भी पढ़ें- ओडिशा के शिल्पकार का हुनर, 5 फीट के कपड़े पर उतार दी राम के जन्म से लेकर रावण के वध तक की पूरी रामायण

मीनाक्षी लेखी ने सूरजकुंड के ऐतिहासक परिप्रेक्ष्य की जानकारी देते हुए कहा कि तोमर वंश के शासकों से जुड़े इस स्थल पर प्राचीन कुंड आज भी मौजूद है. ऐतिहासिक दृष्टि से हरियाणा एक समृद्घ राज्य है. हड़प्पा काल की सभ्यता से जुड़ा राखीगढ़ी भी इसी प्रदेश में स्थित है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की भौगोलिक स्थिति भी निवेश के लिहाज से बेहद अनुकुल हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप होने के अतिरिक्त राज्य में सडक़-रेल के मजबूत तंत्र व एग्रोनोमी, इंडस्ट्री, आटोमोबाइल, टूरिज्म आदि क्षेत्रों में यहां भरपूर संभावनाएं हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details