हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नवीन जयहिंद का नामांकन कराने पहुंचे मनीष सिसोदिया, बोले- फरीदाबाद को बदमाशों से मुक्त करेंगे - मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार नवीन जयहिंद नामांकन के लिए फरीदाबाद लघु सचिवाय पहुंचे, जहां उनके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.

नवीन जयहिंद के नामांकन में पहुंचे मनीष सिसोदिया

By

Published : Apr 23, 2019, 6:20 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा सीट पर नवीन जयहिंद के नामांकन से पूर्व मनीष सिसोदिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि फरीदाबाद में भय और अपराध की राजनीति हो रही है. बदमाशों ने यहां की राजनीत‌ि पर कब्जा कर रखा है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उन्होंने कहा कि भय और अपराध को खत्म करने के लिए उनको यहां पर भेजा गया है. बाहरी उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि नवीन जयहिन्द हरियाणा में काम करते रहे हैं. वो बाहरी नहीं हैं. ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में स्कूल और अस्पताल मुख्य मुद्दे रहेंगे. जनता के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा कराए गए कामों के ऊपर वोट मांगा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details