हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वायू प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बावजूद फरीदाबाद में खुले रहे कई स्कूल

वायु प्रदूषण जैसे संवेदनशील विषय पर भी निजी स्कूल सरकार का साथ देते नजर नहीं आए. छुट्टियों के आदेशों के बाद भी फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के कई स्कूल खुले रहे.

वायू प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बावजूद फरीदाबाद में खुले रहे कई स्कूल

By

Published : Nov 5, 2019, 2:12 AM IST

फरीदाबादः दिल्ली एनसीआर में दूषित हुई हवा को लेकर चिंतित फरीदाबाद प्रशासन ने 4 और 5 नवंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए अवकाश करने के आदेश जारी किए हैं. इस संवेदनशील विषय पर भी फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के कई स्कूल इन सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हुए नजर आए.

4 नवंबर को सरकारी अवकाश होने के बावजूद निजी स्कूल खुले हुए दिखे. इनमें बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी, राजीव कॉलोनी और सेक्टर 23 सहित कई जगहों पर दर्जनों स्कूल खुले हुए नजर आए. स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें पता है कि प्रशासन ने 4 और 5 नवंबर की छुट्टी कर दी है, लेकिन उनके स्कूल में छुट्टी नहीं की गई है.

वायू प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बावजूद फरीदाबाद में खुले रहे कई स्कूल

वहीं इस विषय पर स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहां की सरकार की तरफ से उन्हें देरी से नोटिस मिला, जिसके चलते हैं वो बच्चों तक समय से जानकारी नहीं पहुंचा पाए. इसी वजह से स्कूल खोलना पड़ा है. उन्होंने बताया कि बच्चों को वापस घर भेज दिया है और 5 नवंबर की छुट्टी भी घोषित कर दी है.

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदर कौर वर्मा को जब इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि जो भी स्कूल फरीदाबाद बल्लभगढ़ में खुले हुए हैं उनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं..
गौरतलब है कि फरीदाबाद दिल्ली-एनसीआर सहित कई जिलों में पिछले 1 हफ्ते से वायु प्रदूषण गहराया हुआ है जिसकी चपेट में बच्चे ही नहीं बड़े बुजुर्ग भी आ रहे हैं. लोगों को आंखों में जलन और सांस की बीमारी हो रही है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे, जिन आदेशों को फरीदाबाद के निजी स्कूल ठेंगा दिखाते हुए नजर आए..

ABOUT THE AUTHOR

...view details