हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: होटल में युवक द्वारा सुसाइड के मामले में नया मोड़, परिजनों ने गर्लफ्रेंड पर लगाया हत्या का आरोप - faridabad hotel suicide case

ओयो होटल में युवक की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. मृतक के परिजनों ने कहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसकी हत्या की और उसका शव होटल रूम में लटका दिया.

man suicide in hotel room in faridabad
man suicide in hotel room in faridabad

By

Published : Feb 6, 2021, 9:28 PM IST

फरीदाबाद:राजीव चौक स्थित एक ओयो होटल में गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने गर्लफ्रेंड पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.

परिजनों का ये भी कहना है कि महिला बेटे से जबरन जिस्मानी रिश्ता बनाने का दबाव डालती रहती थी. इस बारे में एक बार पंचायत भी हुई और मामला रफा दफा हो गया था, लेकिन महिला मृतक का पीछा नहीं छोड़ रही थी. वो अक्सर उसे ब्लैकमेल किया करती थी.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: फाइनेंसर से तंग आकर रेलवे कर्मी ने की आत्महत्या

ओल्ड थाना पुलिस इस मामले में आत्महत्या का केस दर्ज कर परिजनों के आरोप की जांच कर रही है. महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शनिवार को मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था और नंगला एंक्लेव पार्ट-दो में परिवार के साथ रहता था.

'बेटे पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डालती थी'

बता दें, शुक्रवार को नंगला एंक्लेव पार्ट-दो निवासी विशाल झा नामक युवक ने ओल्ड फरीदाबाद राजीव चौक स्थित एक ओयो होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस वक्त उसकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी. गर्लफ्रेंड शादीशुदा है और दिल्ली में अपने पति के साथ किराये पर रहती है.

मृतक विशाल के पिता कृष्ण मोहन झा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि महिला उनके बेटे को ब्लैकमेल किया करती थी. वो बेटे से जबरन संबंध बनाती रही. कुछ समय पहले पंचायत में समझौता भी हो गया था, लेकिन वो ब्लैकमेल करती रही.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: आशियाना सोसायटी में पानी की टंकी में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details