फरीदाबाद:जिले के तिगांव इलाके में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को सगाई समारोह के दौरान एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या (murder in faridabad) कर दी गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कपिल तिगांव गांव में ही पड़ोस में आयोजित सगाई समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल होने गया था. परिजनों के मुताबिक वहीं पर आरोपी सागर और आकाश आये.
दोनों ने आते ही कपिल पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए. परिजनों ने आनन फानन में कपिल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कपिल के भाई के मुताबिक पिछले महीने दिसंबर में 6 तारीख को आरोपी उसकी गारमेंट की दुकान पर आये थे और वहां झगड़ा करके उसके गल्ले से पैसे भी छीन कर ले गए थे. जिसकी उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी.