हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जन्माष्टमी पर पहले दही हांडी चढ़ाने को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या - फरीदाबाद जन्माष्टमी युवक हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मामूली बात को लेकर एक युवक की हत्या (Faridabad Janmashtami man murder) कर दी गई. विवाद जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में पहले दही हांडी चढ़ाने को लेकर हुआ था.

faridabad man murder
faridabad man murder

By

Published : Aug 31, 2021, 3:40 PM IST

फरीदाबाद:दिल्ली से सटे फरीदाबाद के गांव सोतई में जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में पहले दही हांडी चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि एक युवक ने गोली मारकर दूसरे की हत्या (Faridabad Janmashtami man murder) कर दी. मृतक युवक का नाम भूपेंद्र है. वह सोतई गांव का निवासी था. वहीं गोली मारने का आरोप गांव की सरपंच के बेटे सोनू पर लगा है.

ग्रामीणों से पता चला कि जन्माष्टमी के अवसर पर गांव निवासी 20 वर्षीय भूपेंद्र और भोली सरपंच का लड़का सोनू अलग-अलग वृंदावन गए थे. वहां से दोनों दही हांडी लेकर आए थे. ये हांडी गांव के मंदिर में चढ़ाई जानी थी. दोनों के बीच पहले दही हांडी चढ़ाने की होड़ लग गई, और धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया.

ये भी पढ़ें-लिव इन रिलेशन में रह रही युवती को युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

इसके बाद पहले दोनों पक्षों में हाथापाई हुई फिर सोनू ने पिस्टल निकाल ली और गोली चला दी. एक गोली भूपेंद्र को लगी. जिसके बाद उसे सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची फरीदाबाद पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव है. गांव में पुलिस तैनात की गई है।Conclusion:बेहराल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details