फरीदाबाद:दिल्ली से सटे फरीदाबाद के गांव सोतई में जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में पहले दही हांडी चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि एक युवक ने गोली मारकर दूसरे की हत्या (Faridabad Janmashtami man murder) कर दी. मृतक युवक का नाम भूपेंद्र है. वह सोतई गांव का निवासी था. वहीं गोली मारने का आरोप गांव की सरपंच के बेटे सोनू पर लगा है.
ग्रामीणों से पता चला कि जन्माष्टमी के अवसर पर गांव निवासी 20 वर्षीय भूपेंद्र और भोली सरपंच का लड़का सोनू अलग-अलग वृंदावन गए थे. वहां से दोनों दही हांडी लेकर आए थे. ये हांडी गांव के मंदिर में चढ़ाई जानी थी. दोनों के बीच पहले दही हांडी चढ़ाने की होड़ लग गई, और धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया.