फरीदाबाद:हरियाणा में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. मामला फरीदाबाद जिले के पाखल गांव का है जहां पारिवारिक रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर अपने चचेरे भाई की हत्या (faridabad brother murder) कर दी. मृतक व्यक्ति का नाम राकेश है और उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को राकेश के चाचा के लड़के ललित बैसोया ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. जिसमें आरोपी ने राकेश के ऊपर फरसे जैसे तेजधार हथियार से कई बार वार किया. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राकेश को सिविल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.