फरीदाबाद: बुधवार देर रात फरीदाबाद में एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया. पिटाई के चलते व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं. जब आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदशाम फरार हो गये. घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित परविंदर ने बताया कि वो ऊंचे गांव में अपने पानी के प्लांट पर बैठा हुआ था. कुछ बदमाश वहां पर आए और पूछा कि परविंदर कौन है. तो मैंने बोला परविंदर मैं हूं. बस इतना बोलते ही उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. फिर मुझे प्लांट के बाहर ले गये और बुरी तरह पीटने लगे. आस पास के लोगों ने जब शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग गए. इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आकर मुझे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में लेकर गई. फिलहाल मामले की सूचना थाने में दे दी गई है.