हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में व्यक्ति की लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई, ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश फरार - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

फरीदाबाद में देर रात कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति को लाटी डंडे से पीटकर (Man Beaten in Faridabad) घायल कर दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गये.

Man Beaten in Faridabad
फरीदाबाद में व्यक्ति की पिटाई

By

Published : Mar 30, 2023, 9:22 AM IST

फरीदाबाद: बुधवार देर रात फरीदाबाद में एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया. पिटाई के चलते व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं. जब आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदशाम फरार हो गये. घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़ित परविंदर ने बताया कि वो ऊंचे गांव में अपने पानी के प्लांट पर बैठा हुआ था. कुछ बदमाश वहां पर आए और पूछा कि परविंदर कौन है. तो मैंने बोला परविंदर मैं हूं. बस इतना बोलते ही उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. फिर मुझे प्लांट के बाहर ले गये और बुरी तरह पीटने लगे. आस पास के लोगों ने जब शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग गए. इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आकर मुझे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में लेकर गई. फिलहाल मामले की सूचना थाने में दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-पुलिस टीम को बंधक बनाकर हमला करने के मामले में केस दर्ज, 16 नामजद सहित 50 लोगों पर FIR

अस्पताल के डॉक्टर की मानें तो परविंदर नाम का व्यक्ति को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाया गया है. उसके मुताबिक कुछ बदमाशों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा है. उसके शरीर पर डंडों के निशान भी हैं. सिर में भी चोट आई है. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि हमने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की खबर मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए. मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-पलवल में सरपंच के रिश्तेदार की गुंडागर्दी! दो कंपनियों के मैनेजर से की रंगदारी की मांग, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details