हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले का मुख्य आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार - फरीदाबाद नगर निगम घोटाला

फरीदाबाद के नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले (faridabad nagar nigam scam) में विजिलेंस की टीम ने मुख्य आरोपी ठेकेदार सतबीर को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है.

faridabad nagar nigam scam
faridabad nagar nigam scam

By

Published : Apr 6, 2022, 5:56 PM IST

फरीदाबाद: नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले (faridabad nagar nigam scam) में विजिलेंस विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. विजिलेंस विभाग की टीम ने मुख्य आरोपी ठेकेदार सतबीर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से इस पूरे मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश के बाद विजिलेंस विभाग जांच कर रही थी. इस पूरे मामले में एसआईटी गठित की गई थी. डेढ़ साल की जांच के बाद आखिरकार मुख्य आरोपी ठेकेदार सतबीर को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसमें कई बड़े नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है. इस पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी सतबीर ठेकेदार को विजिलेंस विभाग के एडिशनल एसपी अनिल यादव के नेतृत्व में हरिद्वार से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. अब इस पूरे मामले में कई बड़े नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी अभी पूरी जांच होनी बाकी है. जांच के बाद कई बड़े अधिकारी इस पूरे मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ग्राम सचिव ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर किया लाखों का गबन, फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 81 लाख

बता दें कि पिछले डेढ़ साल से फरीदाबाद का नगर निगम घोटाला सुर्खियों में रहा है क्योंकि सतबीर ठेकेदार ने बिना कोई काम किए लगभग 200 करोड़ के आसपास की पेमेंट नगर निगम से ली थी. इस पूरे मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद संज्ञान लिया और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही थी. आखिरकार मुख्य आरोपी ठेकेदार की गिरफ्तारी के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि जिन बड़े अधिकारियों के संरक्षण में इस ठेकेदार को 200 करोड़ रुपए की पेमेंट दी गई उनके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाई जाती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details