हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार - फरीदाबाद पर्वतीय कॉलोनी

फरीदाबाद में एलपीजी चोरी (LPG theft in Faridabad) की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो डिलिवरी मैन को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गैस एजेंसी से एलपीजी सिलेंडर लेकर रास्ते में उसमें से गैस चोरी करते थे. चोरी की गई गैस दूसरे सिलेंडर में भरकर बेचते थे.

फरीदाबाद में घरेलू गैस की चोरी
फरीदाबाद में घरेलू गैस की चोरी

By

Published : Nov 12, 2022, 10:17 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम पुलिस ने गैस सिलेंडर सप्लाई करते समय उसमें से गैस निकालकर चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी सिलेंडर से गैस चोरी करके ग्राहकों को चपत लगा रहे थे. पुलिस ने गैस डिलिवरी करने वाले दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम आजाद और गौरव है. आरोपी आजाद फरीदाबाद के अलीपुर तथा आरोपी गौरव न्यू राजीव कॉलोनी का निवासी है. पिछले काफी समय से घर में सप्लाई होने वाले गैस सिलेंडर के बारे में काफी शिकायतें मिल रही थीं. जिसमें ग्राहकों को गैस सिलेंडर में निर्धारित मात्रा से कम गैस पहुंचाई जा रही थी. डीसीपी क्राइम के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डबुआ में आवश्यक वस्तु अधिनियम, चोरी तथा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी फरीदाबाद पर्वतीय कॉलोनी (Faridabad Parvatiya Colony) स्थित ओम साईं एचपी गैस एजेंसी में काम करते हैं. वहां से गाड़ी में गैस सिलेंडर भरकर ग्राहकों को उनके घर पर सप्लाई करते हैं. आरोपी गैस एजेंसी से सिलेंडर लादकर चलते हैं और रास्ते में पाली बाखरी रोड पर जंगल में पुराने खंडहर पड़े टिन शेड के पीछे गैस एजेंसी से लाए गए भरे हुए गैस सिलेंडर से थोड़ी-थोड़ी गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भर लेते थे.

खाली सिलेंडर में भरने के बाद वह ग्राहकों को सिलेंडर पहुंचाते हैं. उन्हें गैस की पूरी मात्रा बताकर ग्राहकों को चपत लगा रहे थे. आरोपियों ने बताया कि वह पिछले सात-आठ महीनों से यह काम कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से 49 गैस सिलेंडर, 2 पाइप तथा 1 गाड़ी बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- मंत्री के घर के पास से 4 मिनट में फॉर्च्यूनर कार चोरी, देखिए कार चोरी का लाइव VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details