फरीदाबाद में बंदूक की नोक पर शोरूम मालिक से लूट. फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद बदमाशों को ना तो पुलिस का भय है ना किसी का डर और यही वजह है कि आए दिन फरीदाबाद में बदमाशों का कहर देखने को मिलता है. ताजा मामला एनआईटी का है जहां देर रात एक कपड़े के शोरूम में दो बदमाश घुस जाते हैं और गन की नोक पर शोरूम मालिक से लगभग 25,000 रुपये की नगदी लूट कर ले जाते हैं.
यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. इस सीसीटीवी में आप देखेंगे कि किस तरह से दो बदमाश पूरी तरह से अपने आप को ढककर शोरूम में एंट्री करते हैं उसके बाद एक बदमाश गन निकालकर शोरूम मालिक को धमकाता है और उसे कहता है कि जो भी उसके पास है वह दे दे. जब तक शोरूम मालिक कुछ समझ पाता है तब तक बदमाश शोरूम मालिक के पास पहुंच कर उससे नगदी लूट लेता है और नगदी लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो जाता है.
वहीं, इसके बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस की टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची मौके का मुआयना किया गया और लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों का पता लगाने में जुटी है. वहीं, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामबीर की मानें तो जैसे ही उनको इस बात की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटनास्थल का जायजा भी लिया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक सराय में व्यापारी को गोली मारकर उससे लाखों रुपये लुटेरे लूट कर चले गए और देर रात इस तरह की घटना तो कहीं ना कहीं कह सकते हैं कि व्यापारी भी खौफ में जी रहे हैं. इससे पहले भी व्यापारी संगठनों ने पुलिस प्रशासन से मुलाकात करके व्यापारियों की सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए भी कहा था, लेकिन एक घटना में आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं. वहीं, दूसरी घटना हो जाती है ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि क्या अपराधियों के बीच अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में HSGMC व SGPC में हुआ टकराव, देखें वीडियो