फरीदाबाद: देश में हर साल लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी के त्योहार पर शहर के बाजारों में भी रौनक (Lohri festival in Faridabad) देखने को मिल रही है. बदलते जमाने के साथ साथ लोहड़ी पर्व को मनाने के तरीके और रिवाज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले जहां लोहड़ी के आते ही शहर की गलियों में बच्चों की टोलियां ...'सुंदर मुंदरिये तेरा कोण बचेरा, दुलहा भटी वाला, दुल्हले दी विहाइ, शेर शकर पाई'... जैसे लोकगीत गाकर लोहड़ी मांगती नजर आती थी. अब लोग अपने परिवार के साथ ही इस त्योहार को मनाते हैं.
घरों में शादी के बाद नई दुल्हन के घर आने पर या लड़के के जन्म पर, उसकी पहली लोहड़ी मनाते थे, लेकिन अब लड़की के पैदा होने पर भी लोहड़ी की रस्म मनाई जाने लगी है. लोहड़ी पर बाजारों में मूंगफली और रेवड़ी के साथ गजक व मक्की के फूले खूब नजर आ रहे हैं. कई तरह की गजक के गिफ्ट पैक भी बाजार में उपलब्ध हैं. जिसे लोगों ने अपने मित्रों व सगे संबंधियों के लिए खरीदे हैं.
पढ़ें:Makar Sankranti 2023: जानिए इस साल कब है मकर सक्रांति का त्योहार, शुभ मुहूर्त व पूजा का विधि विधान
दुकानदार भी इस त्योहार को लेकर उत्साहित हैं, दुकानदारों का मानना है कि कोरोना और नोटबंदी के कारण बाजार में मंदी का दौर चल रहा था. इस त्योहार पर उससे निजात मिल सकेगी. दुकानदारों ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में हर चीज सस्ती है.
लोहड़ी पर जरूर करें ये काम