हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड, अवैध शराब से भरी कार छोड़कर तस्कर फरार - Faridabad Latest News

फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग टीम ने शराब तस्कर के ठिकाने पर दबिश (Raid on Liquor Smuggler in Faridabad) देकर कार में छुपाकर रखी देशी व अंग्रेजी शराब की 348 बोतलें जब्त की हैं.

Raid on Liquor Smuggler in Faridabad
फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड

By

Published : May 23, 2023, 1:14 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद में अवैध शराब तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हालांकि पुलिस द्वारा इन पर बार-बार कार्रवाई भी की जाती है. इसके बावजूद फरीदाबाद में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है. टीम ने थाना खेड़ीपुल इलाके के गांव बुढे़ना में छापेमारी कर कार में रखी अवैध शराब की बोतलें जब्त की हैं. हालांकि फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया.


जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम को बुढ़ेना गांव के सतीश को लेकर सूचना मिली थी कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से देशी और अंग्रेजी शराब की तस्करी करता है. जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम का गठन किया गया और गांव बुढेना में दबिश दी गई. इस दौरान सतीश के घर के पास बने प्लॉट के एक कमरे में खड़ी सेंट्रो कार से देशी और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई है.

पढ़ें :भिवानी में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, 399 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

छापेमारी के दौरान 138 बोतल अंग्रेजी शराब और 210 बोतल देशी शराब की मिली हैं. वहीं 9 पेटी बीयर भी बरामद की गई हैं. हालांकि सीएम फ्लाइंग टीम को देखकर आरोपी सतीश मौके से फरार हो गया. इस दौरान टीम ने मौके पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को भी बुलाया. क्राइम ब्रांच टीम ने शराब की बोतलों को अपने कब्जे में लेकर आरोपी सतीश के खिलाफ पुलिस थाना खेड़ीपुल फरीदाबाद में मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें :फरीदाबाद में 120 देसी शराब की बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने फरीदाबाद में महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचते हुए पकड़ा था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details