फरीदाबाद:लुब्रिकेंट ऑयल के नाम पर टैक्स इनवॉइस बनाकर फरीदाबाद से बिहार में अवैध शराब तस्करी करने वाले दो छात्रों (liquor smuggling in Faridabad) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 पेटी अवैध शराब जब्त की है. फरीदाबाद सेक्टर 31 (Faridabad police action) थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र खत्री की टीम ने इन्हें काबू कर लिया. दोनों आरोपी लुब्रिकेंट ऑयल के नाम पर अवैध शराब की सप्लाई करने वाले थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी है, इसलिए वह फरीदाबाद से सस्ते दामों पर शराब लेकर इसे बिहार में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि प्रिंस और निखिल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी निखिल फरीदाबाद की शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला है वहीं आरोपी प्रिंस बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है और अभी फरीदाबाद के धीरज नगर में रह रहा था. सेक्टर 30 में स्थित ओम लॉजिस्टिक्स के मार्केटिंग और सेल्स मैनेजर ललित कुमार ने थाने में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट का काम करती है.
पढ़ें:रेवाड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार, राजस्थान में कर चुका है एक मर्डर
दोनों आरोपी सुबह करीब 10 बजे उनके ऑफिस में आए थे. इनके पास 45 कार्टून थे. आरोपियों ने बताया कि इन कार्टून में लुब्रिकेंट ऑयल भरा हुआ है. इसे बिहार में स्थित पावर एक्टिव लुब्रिकेंट्स कंपनी में पहुंचाना है. इसके पश्चात आरोपियों ने पावर एक्टिव लुब्रिकेंट्स कंपनी की टैक्स इनवॉइस दी. ललित ने बताया कि उन्हें आरोपियों द्वारा दी गई टैक्स इनवॉइस पर शक हुआ तो उन्होंने उन कार्टून में से तीन चार कार्टून खोलकर देखे, जिसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें पाई गई. कंपनी कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों को बातों में उलझाकर रखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके पश्चात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को मौके से काबू कर लिया.
पढ़ें:कनाडा से दोस्त बनकर रिटायर्ड बैंक अधिकारी से ठगे थे 38 लाख, पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
पुलिस ने सभी कार्टून खोल कर चेक किए, जिनमें शराब की 38 पेटियां मिली. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रिंस बीटेक तथा निखिल बीबीए की पढ़ाई कर रहा है. आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है, इसलिए वह फरीदाबाद से सस्ते दामों पर शराब लेकर बिहार ले जाकर महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे. आरोपी शराब कहां से लेकर आए थे और बिहार में किसे सप्लाई करने वाले थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपी प्रिंस के खिलाफ बिहार में इससे पहले भी अवैध शराब तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.