हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, अमीर होने के लालच में करता था तस्करी

फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डेढ़ पेटी शराब की बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 6:06 PM IST

फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. एनआईटी पुलिस ने मूंगफली नाम के शख्स के कब्जे से डेढ़ पेटी शराब बरामद की है. एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने शराब की अवैध तस्करी के मुकदमे में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय उर्फ मूंगफली है. जो गांधी कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय शराब की अवैध तरीके से सप्लाई करने की फिराक में है. इसी सूचना पर फरीदाबाद पुलिस ने टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डेढ़ पेटी शराब बरामद की है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने के लालच में अवैध शराब तस्करी करता था. आरोपी ने बताया कि वो पास के ठेकों से शराब लाकर इसे महंगी दामों पर बेचने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें- पंजाब हरियाणा सचिवालय के CISF कैंपस में कर्नाटक के रहने वाले जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

तभी पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस ने 2 दिन पहले भी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली थी. आपको बता दें इन दिनों फरीदाबाद में नशा तस्कर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन और क्राइम ब्रांच मिलकर इन तस्करों खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान चालू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details