फरीदाबाद: साइबर युग में जहां लोगों को साइबर सुविधाएं घर बैठे मिल रही हैं वहीं लोग साइबर (cyber fraud in Faridabad) ठगी का भी शिकार हो रहे हैं. फरीदाबाद में साइबर ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर फंसाकर उनसे लाखों रुपये ठगते थे.
आरोपी इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने व आदित्य बिरला कैपिटल (Aditya birla capital) से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल, अंकित तथा उदित उर्फ गोपी हैं. आरोपी अंकित और उदित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के और विशाल दिल्ली के राजा बाजार का रहने वाला है. आरोपियों ने प्रेमचंद नाम के व्यक्ति से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (life insurance fraud in faridabad) करवाने पर आदित्य बिरला कैपिटल से 15 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की है. आरोपियाों ने पीड़ित से डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिये हैं. पीड़ित ने 19 जुलाई को इसकी शिकायत साइबर थाने में दी थी. जिसके आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.