हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद राजीव कॉलोनी में तेंदुआ दिखने से हड़कंप, कड़ी मश्क्कत के बाद वन विभाग ने किया काबू

हरियाणा में फरीदाबाद राजीव कॉलोनी (Faridabad Rajeev Colony) में शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक घर में तेंदुआ दिखने से कॉलोनी के लोगों में हड़कंप (Leopard in Faridabad Rajeev Colony) मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू कर लिया है. पुलिस ने बताया इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Leopard in Faridabad Rajeev Colony
फरीदाबाद राजीव कॉलोनी में तेंदुआ

By

Published : Jan 14, 2023, 6:07 PM IST

फरीदाबाद राजीव कॉलोनी में तेंदुआ दिखने से हड़कंप

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद राजीव कॉलोनी में तेंदुए से पूरे हड़कंप (Leopard in Faridabad Rajeev Colony) मच गया. स्थानीय लोगों ने तेंदुए के देखे जाने के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद फ़रीदाबाद और गुरुग्राम से आई रेस्कयू टीम ने तेंदुए को कड़ी मशक्कत के बाद काबू करने में सफलता हासिल की.

कड़ी मश्क्कत के बाद तेंदुआ काबू

तेंदुए के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक घर में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया. तेंदुए के देखे जाने के बाद घर के मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के दी. सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद और गुड़गांव से आई फारेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीम ने रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए पर काबू पाने (Forest department team caught leopard) में सफलता हासिल की.

फरीदाबाद में तेंदुए ने फैलाई दहशत

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: जिसका जन्मदिन मनाने कुल्लू मनाली जा रहे थे दोस्त, हादसे में उसी युवक की मौत

बता दें कि कॉलोनी के (Faridabad Rajeev Colony) जिस घर में तेंदुआ छुपा था वहां से तेंदुआ बचकर भाग निकला और भागकर पास के ही दूसरे मकान में जा छिपा गया. फिर रेस्क्यू टीम ने वहां भी घेराबंदी की और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ (Forest department team caught leopard) लिया. गनीमत है कि इस दौरान किसी को तेंदुए ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वहीं तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में शीतलहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details