फरीदाबादःसरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में तेंदुआ घुस गया था, जिसे वन विभाग और पुलिस टीम ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित काबू कर लिया. इस दौरान दोनों टीमों ने आसपास के लोगों को दूरी बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए और कंपनी से बाहर निकलने वाले दरवाजों पर जाल बिछाकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए ने रेस्क्यू टीम पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
तेंदुए के कंपनी में घुस जाने के बाद उसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची. वहीं पुलिस की टीम को प्रोटेक्शन के लिए तैनात किया गया था.