हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कंपनी में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस की टीम ने किया रेस्क्यू - फरीदाबाद में कंपनी में घुसा तेंदुआ

तेंदुए के कंपनी में घुस जाने के बाद उसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची. वहीं पुलिस की टीम को प्रोटेक्शन के लिए तैनात किया गया था.

Leopard enters company in Faridabad, forest department and police team rescue

By

Published : Nov 15, 2019, 10:05 PM IST

फरीदाबादःसरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में तेंदुआ घुस गया था, जिसे वन विभाग और पुलिस टीम ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित काबू कर लिया. इस दौरान दोनों टीमों ने आसपास के लोगों को दूरी बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए और कंपनी से बाहर निकलने वाले दरवाजों पर जाल बिछाकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए ने रेस्क्यू टीम पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

तेंदुए के कंपनी में घुस जाने के बाद उसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची. वहीं पुलिस की टीम को प्रोटेक्शन के लिए तैनात किया गया था.

फरीदाबाद में कंपनी में घुसा तेंदुआ, क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ेंः- सोमवार या मंगलवार को मनोहर कैबिनेट की बैठक, मंत्रिमंडल में जल्द शामिल होंगे दो और मंत्री

तेंदुए के पकड़े जाने के बाद कंपनी के आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली. तेंदुए को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई. वन विभाग की टीम तेंदुए को आई अंदरूनी चोटों की जांच कराएगी, उसके बाद तेंदुए को किसी जंगल में छोड़ा जाएगा.

तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तैनात रहे जांच अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ जंगल से निकलकर कंपनी में घुस गया था.

ये भी पढ़ेंः- मनोहर लाल ने अमावस्या के दिन ली शपथ, ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी सरकार- कुलदीप शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details