फरीदाबाद:केंद्र सरकार के बजट के बाद अब 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सेशन शुरू हो रहा है. ऐसे में जनता कयास लगा रही है कि इस बार हरियाणा का बजट अनुपूरक होगा. किचन से लेकर नौकरी वाले को भी इस बजट में राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बजट सेशन को लेकर क्या कुछ तैयारियां हैं, इसपर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार का बजट जनहित में होगा और हमने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं.
उन्होंने कहा कि पहले जब विधानसभा के पटल पर कोई भी प्रस्ताव आता था या विधानसभा में कोई भी बिल आता था. तो उसे ना तो विपक्षी विधायक ठीक ढंग से पढ़ सकते थे और ना ही पक्ष के विधायक इसे सही तरह से पटल पर रख पाते थे. ऐसे में पक्ष के विधायक की ओर से रखा गया बिल पास भी हो जाए, तो भी विपक्ष विधानसभा के अंदर हमलावर रहता था. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यही वजह है कि अब हमने एक कानून बनया है, जिसके तहत अगर किसी विधायक को कोई भी बिल या किसी भी चीज को लेकर बहस करनी है, तो उसे विधानसभा अध्यक्ष के पास 5 दिन पहले लिखित में बताना होगा.
उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा में विपक्ष द्वारा काफी हल्ला मचाया जाता था, लेकिन मैंने तमाम विधायकों को चाहे पक्ष हो या विपक्ष. उनको साफतौर पर कहा कि आप जो भी समस्या रखना चाहते हैं वो रखें, हम आपकी बात सुनेंगे, सवाल-जवाब कीजिए, लेकिन हंगामा मत कीजिए. क्योंकि आप जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और ऐसे में जनता हर एक बहस को मीडिया के माध्यम से लाइव देख रहे हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों विधायकों ने सहमति जताई और यही वजह है कि पिछले 3 साल से जब भी विधानसभा का सत्र शुरू होता है तो विधायकों की नोकझोंक कम देखने को मिलती है.