फरीदाबाद:जिले के गांव अटाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक फौजी की जमीन बेचकर दबंग उस पर कब्जा (faridabad fraud with soldier) करके बैठ गए हैं. अब न तो दबंग पैसे वापस दे रहे हैं और न ही जमीन वापस दे रहे हैं. अपनी जमीन वापस पाने के लिए फौजी की पत्नी दर-दर की ठोकरें खा रही है. फौजी के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अटाली गांव निवासी फौजी राकेश कुमार की पत्नी रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके पति सेना में हवलदार हैं और अरुणाचल प्रदेश स्थित चाइना बॉर्डर पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि गांव में ही हरवंश नामक व्यक्ति से उन्होंने 36.65 लाख रुपये में 298 वर्गगज जमीन खरीदी थी. दिसंबर 2020 तक में इकरारनामा कर पूरा पेमेंट भी दे दिया था. रेखा का कहना है कि उनके पति जनवरी 2021 में डेढ़ माह की छुट्टी लेकर आए थे. तब उन्होंने उक्त जमीन की पैमाइश करा बाउंड्रीवाल कराना शुरू कर दिया.