फरीदाबाद: जिले की एक महिला टीचर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बीते बुधवार को महिला टीचर अपनी एक महिला कर्मी साथी के साथ स्कूल जा रही थी, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने टीचर को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों टीचर जमीन पर गिर गई. इस हादसे में महिला टीचर और उसकी सहकर्मी टीचर को गंभीर चोट आई.
अस्पताल में कराया भर्ती
दोनों टीचरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सायरा नाम की महिला टीचर की मौत हो गई. वहीं डॉक्टरों ने सहकर्मी महिला टीचर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी.
सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत, देखे वीडियो महिला सहकर्मी के साथ जा रही थी स्कूल
सायरा सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत थी. परिजनों की माने तो सायरा अपनी एक महिला सहकर्मी के साथ पाली स्थित सरकारी स्कूल जा रही थी, तभी सैनिक कॉलोनी मोड पर पीछे से तेज रफ्तार से आए कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी थी इस हादसे में दोनों को काफी चोटें आई और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढे़ं:-6 दिसंबर से होगा 33वें गुलदाउदी शो का आगाज, 270 किस्म के फूलों का उठाएं आनंद
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
फिलहाल सायरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सर बादशाह खान की मोर्चरी में रखवाया गया है. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सायरा की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन सायरा की मौत के बाद सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.