हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला एएसआई ने आरोपी को अदालत में पीटा, तीसरी मंजिल से नीचे गिरा युवक

अदालत में महिला एएसआई की दबंगई सामने आई है. एएसआई ने युवक को अदालत में पीटना शुरू कर दिया. बचते-बचते युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया.

फरीदाबाद कोर्ट परिसर

By

Published : Mar 26, 2019, 7:59 AM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ महिला पुलिस थाने में महिला एएसआई सुमन की दबंगई सामने आई है. सुमन बलात्कार के आरोपी को पेशी पर अदालत लेकर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को तीसरी मंजिल पर ही पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से बचने के लिए आरोपी पीछे हटा और तीसरी मंजिल से नीचे गिरा गया. आरोपी को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

एसीपी महेंद्र सिंह ने बताया कि बलात्कार के आरोपी के अदालत की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने का मामला आया है. परिवार एएसआई सुमन पर आरोप लगा रहा है कि सुमन ने आरोपी के साथ अदालत की तीसरी मंजिल पर मारपीट की जिससे बचने के लिए वह नीचे गिर गया, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. आरोपी अगर महिला एसआई सुमन होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details