हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए दो मजदूर, हालत गंभीर - फरीदाबाद में जहरीली गैस से मजदूर बेहोश

labour unconscious to poisonous gas in Faridabad: फरीदाबाद में सीवर की सफाई करते वक्त दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों मजदूरों को रेफर कर दिया.

labour unconscious to poisonous gas in Faridabad
labour unconscious to poisonous gas in Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 1:35 PM IST

सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए दो मजदूर, हालत गंभीर

फरीदाबाद: SGM नगर के डी ब्लॉक में गटर की सफाई करते वक्त दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जिन्हें इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. दोनों मजदूरों के साथ में काम करने तीसरे मजदूर पंचम ने बताया कि वो कुल 4 मजदूर हैं. चारों डी ब्लॉक में घर का जाम सीवर पिछले 2 दिन से खोल रहे थे.

आज उन्होंने सीवर को खोलने के तेजाब डाला, ताकि सीवर जाम का ब्लॉकेज खोल सकें. सीवर खुलने के बाद प्रकाश नाम का मजदूर प्रकाश (40 साल) नीचे उतरते ही बेहोश हो गया. जिसे निकलने के लिए साथ में काम कर रहा मजदूर धनीराम (उम्र लगभग 55 वर्ष) नीचे उतरा, लेकिन धनीराम भी गड्ढे में बेहोश हो गया. ऊपर बचे तीन मजदूरों ने दोनों को जैसे-तैसे गड्ढे से बाहर निकाला.

जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज की भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दिल्ली ना ले जाकर दोनों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जिनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

इस मामले में जब मकान मालिक से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से मना कर दिया. दोनों ही मजदूर मूल रूप से झांसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो फिलहाल फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी में रह रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि अभी तक उन्हें मामले की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- घर में ही छुपे हुए हैं शैतान! अंबाला में रिश्तेदार ने नाबालिग लड़की से हाथ-पैर बांधकर किया रेप, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- लव, सेक्स के बाद मिला धोखा, शादी के लिए दबाव डाला तो 'गुलसिता' का गला काटकर 'फरमान' ने मार डाला

ये भी पढ़ें- शर्मसार! चंडीगढ़ में लावारिस नवजात मिलने का मामला, CCTV वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा, गोद में बच्चा लिए नजर आई युवती

ABOUT THE AUTHOR

...view details