फरीदाबाद: SGM नगर के डी ब्लॉक में गटर की सफाई करते वक्त दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जिन्हें इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. दोनों मजदूरों के साथ में काम करने तीसरे मजदूर पंचम ने बताया कि वो कुल 4 मजदूर हैं. चारों डी ब्लॉक में घर का जाम सीवर पिछले 2 दिन से खोल रहे थे.
आज उन्होंने सीवर को खोलने के तेजाब डाला, ताकि सीवर जाम का ब्लॉकेज खोल सकें. सीवर खुलने के बाद प्रकाश नाम का मजदूर प्रकाश (40 साल) नीचे उतरते ही बेहोश हो गया. जिसे निकलने के लिए साथ में काम कर रहा मजदूर धनीराम (उम्र लगभग 55 वर्ष) नीचे उतरा, लेकिन धनीराम भी गड्ढे में बेहोश हो गया. ऊपर बचे तीन मजदूरों ने दोनों को जैसे-तैसे गड्ढे से बाहर निकाला.
जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज की भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दिल्ली ना ले जाकर दोनों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जिनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है.