हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कुमारी सैलजा ने जनसभा को किया संबोधित, कांग्रेसी उम्मीदवार के लिए मांगे वोट - फरीदाबाद से कांग्रेसी उम्मीदवार लखन सिंगला

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. जिसको देखते हुए प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी फरीदाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोटों की अपील की.

कुमारी शैलजा ने जनसभा को किया संबोधित

By

Published : Oct 19, 2019, 4:28 PM IST

फरीदाबादः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा फरीदाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंची. कुमारी सैलजा ने कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला के लिए चुनाव प्रचार कर लोगों से वोटिंग अपील भी की. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सैलजा ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अब समय आ गया है, जब बीजेपी से ये पूछा जाए कि 5 साल में उन्होंने क्या किया है.

बीजेपी पर निशाना
मंच से बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैलजा ने कहा कि बीजेपी कि अगर 5 साल में एक भी उपलब्धि हो तो वो गिनाए. बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. अपने संबोधन में सैलजा ने कहा कि वे जब एक केंद्रीय मंत्री थी तो उन्होंने केंद्र से फरीदाबाद के विकास के लिए काफी पैसा भेजा था और उस पैसे से गरीबों को भी फायदा हुआ था.

फरीदाबाद में कुमारी शैलजा ने जनसभा को किया संबोधित

फरीदाबाद से उम्मीदवार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जिला फरीदाबाद और पलवल की नौ विधानसभा सीटों पर कुल 108 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार जिला फरीदाबाद की एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार जिला फरीदाबाद की फरीदाबाद विधानसभा सीट पर हैं.

विधानसभा चुनाव का प्रोग्राम
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. इस बार प्रदेश में 1 करोड़ 82 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में चुनाव आयोग पूरी तरह से अलर्ट है. इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने कश्मीर में सूफी परंपरा का किया खात्मा- पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details