फरीदाबादः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा फरीदाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंची. कुमारी सैलजा ने कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला के लिए चुनाव प्रचार कर लोगों से वोटिंग अपील भी की. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सैलजा ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अब समय आ गया है, जब बीजेपी से ये पूछा जाए कि 5 साल में उन्होंने क्या किया है.
बीजेपी पर निशाना
मंच से बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैलजा ने कहा कि बीजेपी कि अगर 5 साल में एक भी उपलब्धि हो तो वो गिनाए. बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. अपने संबोधन में सैलजा ने कहा कि वे जब एक केंद्रीय मंत्री थी तो उन्होंने केंद्र से फरीदाबाद के विकास के लिए काफी पैसा भेजा था और उस पैसे से गरीबों को भी फायदा हुआ था.