फरीदाबाद:हरियाणा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र की घोषणा कर दी है. बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठा संकल्प पत्र बताया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी वाले किस मुंह से घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.
जुमलों में बीजेपी का नहीं कोई मुकाबला- सैलजा
सैलजा ने कहा कि इन्होंने पिछले घोषणा पत्र में जनता से किए 154 वायदों में से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है और जनता को गुमराह करने के लिए अब संकल्प पत्र जारी करके अपनी नाकामियां छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. सैलजा ने कहा कि जुमलों में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी का काम घोषणा करना, हमें ही सरकार बनाकर उनके मेनिफेस्टो को पूरा करना पड़ेगा'
ऐसी स्मार्ट सिटी जनता को नहीं चाहिए- सैलजा
भाजपाईयों ने कहा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाएंगे, आखिर स्मार्ट क्या होता है, स्मार्ट फोन तो सुने हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी क्या होती है? फरीदाबाद में जगह-जगह लगे कूड़े के ढ़ेर, ओवरफ्लो सीवरेज, बदहाल सड़कें, बढ़ता प्रदूषण क्या यही स्मार्ट सिटी है, अगर यह स्मार्ट सिटी है तो जनता को ऐसी स्मार्ट सिटी नहीं चाहिए.