हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी ने 150 वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया, ये घोषणा पत्र नहीं जुमला पत्र है'

ललित नागर के समर्थन में जनसभा करने पहुंची सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र महज जुमला पत्र है. बीजेपी ने हरियाणा में कोई विकास नहीं किया.

सैलजा

By

Published : Oct 13, 2019, 7:29 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र की घोषणा कर दी है. बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठा संकल्प पत्र बताया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी वाले किस मुंह से घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.

जुमलों में बीजेपी का नहीं कोई मुकाबला- सैलजा
सैलजा ने कहा कि इन्होंने पिछले घोषणा पत्र में जनता से किए 154 वायदों में से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है और जनता को गुमराह करने के लिए अब संकल्प पत्र जारी करके अपनी नाकामियां छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. सैलजा ने कहा कि जुमलों में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है.

सैलजा ने बीजेपी को लिया निशाने पर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी का काम घोषणा करना, हमें ही सरकार बनाकर उनके मेनिफेस्टो को पूरा करना पड़ेगा'

ऐसी स्मार्ट सिटी जनता को नहीं चाहिए- सैलजा
भाजपाईयों ने कहा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाएंगे, आखिर स्मार्ट क्या होता है, स्मार्ट फोन तो सुने हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी क्या होती है? फरीदाबाद में जगह-जगह लगे कूड़े के ढ़ेर, ओवरफ्लो सीवरेज, बदहाल सड़कें, बढ़ता प्रदूषण क्या यही स्मार्ट सिटी है, अगर यह स्मार्ट सिटी है तो जनता को ऐसी स्मार्ट सिटी नहीं चाहिए.

'बीजेपी वाले अपने गिरेबान में झाककर देखें'
कुमारी सैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर पर टिप्पणी करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे युवा और मेहनती जनसेवक ने सदैव जनता के हितों की रक्षा के लिए कार्य किए हैं, ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी करने वाले लोग अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उनके प्रत्याशी कितने पाक साफ हैं.

उन्होंने कहा कि ललित नागर ने विधायक बनने के बाद जिस प्रकार से क्षेत्र के लोगों के हक-हकूक की आवाज को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाया है, उससे उनकी नीयत औक सोच पर शक नहीं किया जा सकता.

ललित नागर ने शीर्ष नेतृत्व का किया धन्यवाद
जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने दोबारा टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वो 2009 में कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे और 2009 से 2014 तक उन्होंने खूब मेहनत की, यही कारण है कि 2014 में मोदी लहर में क्षेत्र की भगवानरुपी जनता ने उन्हें विजयी बनाया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने दिया था अकाली दल को ऑफर, 'SYL के मुद्दे पर दो समर्थन तो देंगे सीटें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details