फरीदाबाद:एक तरफ जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं ने प्रत्याशियों का नामांकन करवाया, वहीं अब हरियाणा कांग्रेस के बड़े चेहरे भी अपने प्रत्याशियों का नामांकन करवाने पहुंचे. इसी कड़ी में कुमारी सैलजा ने तिगांव विधानसभा सीट से ललित नागर, फरीदाबाद से लखन सिंगला और फरीदाबाद एनआईटी सीट से नीरज शर्मा का नामांकन करवाया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्रचार के लिए बीजेपी ने बनाई दिग्गजों की लिस्ट, पीएम मोदी करेंगे 4 रैलियां
सैलजा ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला
कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के लिए फरीदाबाद पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश लाने की बात करने वाली बीजेपी सरकार ने अपने उद्योग मंत्री का टिकट काट के साबित कर दिया कि वो प्रदेश में उद्योग मंत्री के रूप में फेल हुए हैं.
कुमारी सैलजा ने साधा बीजेपी पर निशाना, देखें वीडियो 'निवेश लाने वाली बीजेपी ने उद्योग मंत्री का ही टिकट काट दिया'
सैलजा ने कहा कि उद्योग मंत्री का टिकट कटना ये दिखाता है कि सरकार निवेश लाने में फेल हुई है. कुमारी सैलजा ने बीजेपी और विपुल गोयल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये प्रदेश में उद्योग तो नहीं लाए, लेकिन यहां ये चले गए और यहीं इनका सबसे बड़ा फेलियर है. इस दौरान सैलजा ने ये भी कहा कि कांग्रेस इस बात को चुनावी मुद्दा बनाएगी.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से भरा नामांकन, जीत का किया दावा
अबकी बार कांग्रेस सरकार- कुमारी सैलजा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 75 पार का नारा दिया है. इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी 75 पार के नारे को बदले क्योंकि अबकी बार कांग्रेस सरकार की प्रदेश का नारा रहेगा. वहीं चुनावी प्रचार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सोनिया गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेता हरियाणा आएंगे और उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.