हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर कृष्णपाल गुर्जर बोले- राजनीतिक पार्टियों की भेंट चढ़ा आंदोलन - Krishnapal Gurjar statement on farmer movement

फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भोले-भाले किसानों को बरगला रही है.

krishnapal-gurjar-statement-on-farmers-movement
krishnapal-gurjar-statement-on-farmers-movement

By

Published : Dec 25, 2020, 3:58 PM IST

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों से संवाद के बीच फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ सैकड़ों किसानों ने बड़ी स्क्रीन पर मोदी का संबोधन सुना. इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आय दोगुनी करने में लगे हुए हैं.

किसान आंदोलन पर बोले कृष्णपाल गुर्जर, 'राजनीतिक पार्टियों की भेंट चढ़ गया ये आंदोलन'

उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार 18 हजार करोड़ रुपये 9 करोड़ किसानों के खातों में एक क्लिक से भेजे हैं. किसान आंदोलन के मुद्दे पर गुर्जर ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच 6 दौर की बातचीत हो चुकी चुकी है. आगे भी बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसानों को हठधर्मिता छोड़नी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में किसानों ने 3 दिन के लिए फ्री कराया गधोला टोल

उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां उनके बीच घुस गई हैं, जिसके चलते भोले-भाले किसान गुमराह हो रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आंदोलन के बीच खालिस्तान समर्थकों के लिए नारे लगने, शर्जील इमाम की रिहाई के पोस्टर लहराने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आंदोलन अपने मुद्दों से भटक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details