फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विश्व मातृ दिवस 2023 पर सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सुपोषित मां अभियान के तहत राशन किट का वितरण किया. ये अभियान केंद्रीय राज्य मंत्री ने सेक्टर 30 FRU से शुरू किया. उन्होंने 150 गर्भवती महिलाओं को शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए राशन किट महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के जरिए वितरित की.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज पूरे देश में विश्व मातृ दिवस मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को राशन किट दी गई है. जिससे कि शिशु स्वास्थ्य पैदा हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ये सपना है कि पोषण अभियान को आगे बढ़ाया जाए. आज डेढ़ सौ महिलाओं को ये किट दी गई है. 9 महीने तक हर 15 दिन बाद इन महिलाओं को फिर से राशन किट दी जाएगी.