हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांधी @150ः ईटीवी भारत की विशेष मुहिम को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सराहा, दिया धन्यवाद - महात्मा गांधी की 150 जयंती

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने महात्मा गांधी पर चलाई स्पेशल सीरीज 'गांधी @150' के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

By

Published : Oct 2, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:37 PM IST

फरीदाबाद: महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने भी गांधी @150 सीरीज के जरिए महात्मा गांधी को याद किया और उनके द्वारा किए गए नेक कामों के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. ईटीवी भारत की इस खास सीरीज के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी.

केंद्रीय मंत्री ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वो ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हैं कि ईटीवी भारत ने अपने दर्शकों के सामने गांधी जी से जुड़े अनेक किस्से और कहानियां रखी. उन्होंने कहा ईटीवी भारत को इस सीरीज के जरिए लोगों को गांधी जी से जुड़ी कई जानकारियां मिली जो इतिहास के पन्नों में कहीं छुप सी गई थी.

सुनिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ?

ईटीवी भारत ने चलाई स्पेशल सीरीज
बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन पूरा देश महात्मा गांधी की 150 जयंती मना रहा है. ईटीवी भारत ने भी एक खास सीरीज 'गांधी @150' के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की. इस सीरीज में ईटीवी भारत ने देश के अलग-अलग यानी की 29 राज्यों से वो कहानियां और किस्से दर्शकों के सामने रखे जो गांधी जी के जीवन से जुड़े थे.

आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत गांधी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश फैलाने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है. आज रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने ईटीवी भारत की ओर से बनाए गए बापू के प्रिय भजन के म्यूजिकल वीडियो को लॉन्च किया.

दर्शकों के सामने रखी गांधी जी से जुड़ी कहानियां
दरअसल आजादी के आंदोलन के दौरान गांधी जी ने देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था. जहां-जहां भी बापू जाते थे, वो वहां के लोगों पर अमिट छाप छोड़ जाते थे. वहां के लोगों में राष्ट्रीयता की भावना घर कर जाती थी. ईटीवी भारत ने ऐसी ही कई जगहों से गांधी से जुड़ी कई यादें सभी के सामने रखी. फिर चाहे फिर वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रखा गांधी जी का खास लोटा हो या फिर रामगढ़ से गांधी जी का खास कनेक्शन हो.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details