हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: फतेहपुर बिल्लौच गांव को मिला मॉडर्न स्कूल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया उद्घाटन - मॉडर्न स्कूल का उद्घाटन फतेहपुर बिल्लौच फरीदाबाद

फतेहपुर बिल्लौच गांव में मॉडर्न स्कूल का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया. ये स्कूल 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है.

krishnapal gurjar inaugurates modern school in fatehpur biloc
फतेहपुर बिल्लौच को मिला मॉडर्न स्कूल

By

Published : Nov 29, 2019, 4:43 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बनकर तैयार हुए सरकारी स्कूल के नए भवन का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उद्घाटन किया. इस भवन के निर्माण में 3 करोड़ की लागत आई है.

फतेहपुर बिल्लौच में मॉडर्न स्कूल का उद्घाटन
इस स्कूल के बनने से ना सिर्फ फतेहपुर बिल्लौच गांव बल्कि आसपास के गांवों के छात्रों को भी फायदा होगा. अब छात्रों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और सबसे खास बात ये है कि ये स्कूल मॉडर्न है. जिस वजह से बच्चों को अच्छी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा.

फतेहपुर बिल्लौच गांव में मॉडर्न स्कूल का उद्घाटन

3 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार
स्कूल का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार सभी क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली शिक्षा बिल्कुल अलग होती है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल से सैंकड़ों बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा.

ये भी पढ़िए:बजरंग पूनिया को खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान, राजीव गांधी खेल रत्न से हुए सम्मानित

आसपास के गांव के छात्रों को भी मिलेगा लाभ

वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि स्कूल के निर्माण में तीन करोड़ की लागत आई है. इस स्कूल से ना केवल फतेहपुर बिल्लौच बल्कि आसपास के हर गांव के छात्र इस मॉडर्न स्कूल से लाभान्वित होंगे.

स्कूल की इमारत में क्या-क्या है?
स्कूल का निर्माण 26 हजार वर्ग फुट जमीन में किया गया है. जिसमें बच्चों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर साइंस की लैब, संगीत कक्ष, खेलने का कक्ष, स्टाफ रूम ,एनएसएस, एनसीसी कक्ष और लड़के- लड़कियों के लिए अलग-अलग बाथरूम बनाए गए हैं.

इसी तरह इसकी पहली मंजिल पर स्टोर रूम, मैथ्स, कंप्यूटर लैब,भाषा लैब, क्लासरूम,अध्यापक कक्ष, लड़के और लड़कियों के लिए शौचालय बनाए गए हैं. वहीं तीसरी मंजिल पर एक मुमटी का निर्माण किया गया है, जिससे कि बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details