फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बनकर तैयार हुए सरकारी स्कूल के नए भवन का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उद्घाटन किया. इस भवन के निर्माण में 3 करोड़ की लागत आई है.
फतेहपुर बिल्लौच में मॉडर्न स्कूल का उद्घाटन
इस स्कूल के बनने से ना सिर्फ फतेहपुर बिल्लौच गांव बल्कि आसपास के गांवों के छात्रों को भी फायदा होगा. अब छात्रों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और सबसे खास बात ये है कि ये स्कूल मॉडर्न है. जिस वजह से बच्चों को अच्छी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा.
3 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार
स्कूल का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार सभी क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली शिक्षा बिल्कुल अलग होती है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल से सैंकड़ों बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा.
ये भी पढ़िए:बजरंग पूनिया को खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान, राजीव गांधी खेल रत्न से हुए सम्मानित