फरीदाबाद: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के जरिए गांव को लाल डोरा से मुक्त करने की प्रक्रिया भी तेज हो गई. पीएम मोदी ने एक लाख लोगों को उनके प्रोपर्टी कार्ड बांटे. इस योजना के तहत लाल डोरा गांवों में ग्रामीणों को उनके हक की जमीन की रजिस्ट्री दी जा रही है. फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव नवादा में ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड दिया.
स्वामित्व योजना के तहत गुर्जर ने बांटे कार्ड
इस दौरान गुर्जर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहला मौका है जब ग्रामीणों को लाल डोरा के अंदर उनके मकानों का स्वामित्व मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों के पास ना सिर्फ लाल डोरा के अंदर बने अपने मकानों के कागजात होंगे बल्कि वो अब सस्ती दरों पर लोन भी ले सकते हैं.
'2024 तक सभी गांवों को मिलेगा योजना का लाभ'
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पूरे देश में करीब 7 लाख गांव ऐसे है जहां इस योजना को चलाया जा रहा है और लोगों को उनके स्वामित्व का हक दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि साल 2024 तक सभी गांवों के लोगों को उनके जमीन के हक की रजिस्ट्री मिल जाएगी.