फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित किए जा रहे जिला गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने हरियाणा प्रदेश के सीएम मनोहर लाल की सराहना की. साथ ही लोगों से गीता के ज्ञान के आधार पर समाज और देश को आगे लेकर जाने की अपील भी की. मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि गीता महोत्सव प्रदेश भर में मनाया जा रहा है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए कर्म करने का उपदेश दिया था.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज जरूरत है कि देशवासी कर्म करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करें और समाज तथा देश को आगे लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जो संदेश दिया था, वही संदेश पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को दिया था. उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्ष अमृत काल के रूप में मनाए जाएंगे. वहीं, इस मौके पर बल्लभगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि आज दूसरे दिन जिले और बाहर से आए लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. आज गीता जयंती महोत्सव के दिन की शुरुआत 2500 स्कूली बच्चों ने योग करके की.
उन्होंने कहा कि यदि हम गीता (Gita Jayanti Festival) के एक श्लोक का अपने जीवन में अनुसरण करें तो जीवन को सफल बनाया जा सकता है. प्रदर्शनी में मत्स्य विभाग की अधिकारी विनीता ने बताया कि यहां हम स्टाल में मछली पालन को लेकर लोगों को जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि लोग इस व्यवसाय को अपनाकर रोजगार प्राप्त कर सकें.(Faridabad Gita Jayanti Festival)(Gita Jayanti Festival).