हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भड़ाना पर गुर्जर का तंज, पूछा- 'कौनसी' पी थी उस दिन ? - अवतार सिंह भड़ाना

इस्लाम की उत्पत्ति मेवात से होने वाले अवतार सिंह भड़ाना के बयान पर कृष्णपाल गुर्जर ने तंज कसा है. गुर्जर ने कहा कि पता नहीं भड़ाना उस दिन कौन सी पीकर आए थे.

भड़ाना पर गुर्जर का तंज

By

Published : May 7, 2019, 7:47 PM IST

फरीदाबाद: चढ़ते सियासी पारे के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है. फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर सियासी हमला बोला है.

'भड़ाना ने पिया है घाट-घाट का पानी'
ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए गुर्जर ने भड़ाना पर तीखे वार किए. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अवतार सिंह भड़ाना ने घाट-घाट का पानी पिया है, इसलिए भड़ाना की बुद्धि खराब हो गई है.

गुर्जर ने भड़ाना से पूछा.कौनसी पी थी उस दिन ?

'कौन सी' पी थी उस दिन-गुर्जर
अवतार सिंह भड़ाना के मेवात से इलाम की उत्पत्ति वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मालूम नहीं भड़ाना कौन सी ब्रांड पी के आया था. जो उसे ये नहीं पता कि मेवात में सारे कनवर्टेड मुस्लिम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details