फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बीजेपी की चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की और बताया कि आगामी चुनाव में सफल होने के लिए पार्टी की रणनीति क्या रहेगी.
'हरियाणा का चक्रव्यूह' में राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, देखिए रिपोर्ट 'हरियाणा की राजनीति में सकारात्मक माहौल है'
गुर्जर ने कहा कि हमारी सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों, बुजुर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों आदि का खास ख्याल रखती है. इसलिए इन सबके लिए सरकार ने कई योजनाएं भी चला रखी हैं. आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान योजना जैसी कई योजनाएं आज लोगों को फायदा पहुंचा रही हैं और 2022 तक हमारे देश में हर इंसान के पास रहने के लिए छत होगी और हर व्यक्ति के पास रोजगार होगा.
'जिसका पार्टी में विश्वास है, वो पार्टी में आ सकता है'
वहीं दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आ रहे नेताओं पर बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी का स्वागत है. किसी भी पार्टी का कोई भी नेता अगर पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करता है तो उसमें पार्टी को कोई परेशानी नहीं है. अगर कोई नेता अपनी शर्त रखते हुए पार्टी ज्वाइन करता है तो पार्टी ऐसे नेता को सदस्यता नहीं देती है.
'पार्टी जिसको टिकट देगी सब उसके लिए मेहनत करेंगे'
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में टिकट के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ने पर गुर्जर ने कहा कि पार्टी में दावेदार चाहे कितने हो लेकिन जो टिकट का असली हकदार होगा पार्टी उसको ही टिकट देगी. इसके अलावा जिसको भी टिकट मिलेगा उसे जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता मेहनत करेंगे और उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे.
'पिछली बार बसपा और जेजेपी का जो हश्र हुआ वो दोबारा होगा'
वहीं गठबंधन के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि अब जनता का भरोसा गठबंधन से उठ गया. बसपा पहले जिसके साथ थी, जेजेपी जिसके साथ थी उनका क्या हश्र हुआ है. बीजेपी मजबूत है और 75 से ज्यादा सीट लाएगी क्योंकि जनता का साथ बीजेपी के साथ है.
और किन मुद्दों पर बात हुई?
राज्य मंत्री किष्णपाल गुर्जर ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की. विपक्ष पर ना ज्यादा बोलते हुए खुद की पार्टी को सूबे की सबसे मजबूत सरकार करार कर दिया. हमारे संवाददाता ने राज्यमंत्री से पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नई पार्टी के गठन के कयासों पर प्रतिक्रया जाननी चाही तो उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निजी फैसला बताते हुए बात टाल दी.
उनका कहना है कि हमारी पार्टी का काम किसी के घर में ताक-झांक नहीं करती है. 'हरियाणा का चक्रव्यूह' के अगले कार्यक्रम में हरियाणा के एक और दिग्गज नेता से वही सवाल करेंगे जिसका है प्रदेश के ढाई करोड़ जनता से सीधा सरोकार है.