फरीदाबाद:केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इनेलो नेता अभय चौटाला पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अब अभय चौटाला के पास आरोप लगाने के सिवाय कुछ बचा भी नहीं है. यह बात उन्होंने पौधारोपण अभियान के दौरान कही.
अभय चौटाला के पास आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा ही नहीं- कृष्णपाल गुर्जर - अभय चौटाला
हुडा ने जल शक्ति अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पौधारोपण पर जोर दिया.
plantation
बता दें कि अभय चौटाला ने कृष्णपाल गुर्जर पर अवैध कब्जा करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. इस पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को खत्म करने के लिये पौधे लगाना अति आवश्यक है और पौधे अगर बरसात के दिनों में लगाये जायें तो जल्द बढ़ते हैं.