फरीदाबाद: होली का त्योहार (Holi festival 2022) अपने साथ खुशियों, उत्साह और उमंग को लेकर आता है. रंगों के इस पर्व में अकसर हमारे सामने बड़ी परेशानी ये रहती है कि होली के रंग छुटेंगे या नहीं, कहीं ये हमें नुकसान ना पहुंचा दे. होली खेलते समय अगर कुछ सावधानियां रखी जाएं, तो इस प्रकार की परेशानियों से बचा जा सकता है. होली खेलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखकर रंग को शरीर पर चढने से बचा सकते हैं. इसके साथ रंगों से होने वाली एलर्जी से बच सकते हैं.
बीके अस्पताल फरीदाबाद की आंख, नाक, कान विशेषज्ञ डॉक्टर रत्ना प्रिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में विस्तार से बताया कि किन बातों का ध्यान रख होली के रंगों से होने वाले नुकसान (protect your skin with colors) से बचा जा सकता है. डॉक्टर रत्ना प्रिया ने कहा कि होली पर जमकर रंग और गुलाल उड़ाया जाता है. ये रंग और गुलाल आपकी आंख, नाक और कान में जाकर नुकसान पहुंचा सकता है.
लिहाजा होली खेलने से पहले कान में कॉटन लगा लेनी चाहिए, ताकि रंग कानों के अंदर तक ना पहुंच सके. इसके अलावा ये कोशिश करनी चाहिए कि रंग को चेहरे के आस-पास ना रगड़े. डॉक्टर ने कहा कि रंग को दूर तक पहुंचाने के लिए प्रेशर वाली पिचकारी का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाला प्रेशर इतना खतरनाक होता है कि आंख और कान को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. पिचकारियों का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि इससे कान के पर्दे तक फट सकते हैं.